Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 100 दिन के पड़ाव को पार कर गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा राजस्थान से होकर गुजर रही है. यात्रा अब 'जय सियाराम' के नारे को लेकर भी चर्चा है. राहुल गांधी जहां भी इस यात्रा के माध्यम से जाते हैं, वह 'जय सियाराम' के नारे का जिक्र जरूर करते हैं. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने इसी से संबंधित ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में राहुल गांधी राजस्थान के दौसा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय के सामने से होकर गुजर रहे होते हैं. तभी राहुल गांधी भाजपा कार्यालय की छत पर खड़े कार्यकर्ताओं से कहते हैं- "आ जाओ नमस्ते कर लो..." फिर राहुल ने जोर से चिल्लाते हुए भाजपा समर्थकों की ओर जय सियाराम का नारा लगाया. उधर से भाजपा समर्थकों ने भी जोर से चिल्लाते हुए जय सियाराम का नारा लगाया. इसके बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा समर्थकों से कहा, "जय सियाराम न कि 'जय श्रीराम."

राजस्थान के दौसा से होकर गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान में शुक्रवार (16 दिसंबर) को भारत जोड़ो यात्रा का 12वां दिन था. दौसा राज्य का पांचवां जिला है, जहां भारत जोड़ो यात्रा ने प्रवेश किया है. राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के चलते भारत जोड़ो यात्रा को यहां पर अच्छा समर्थन मिल रहा है. इस यात्रा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट राहुल गांधी के साथ लगातार पैदल चल रहे हैं.

राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर किया हमला

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस पर महिलाओं का दमन करने का आरोप लगाया और दावा किया कि यही कारण है कि संगठन में कोई महिला सदस्य नहीं है. राहुल गांधी ने बुधवार (14 December) को आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की योजना भय फैलाना है. उनकी यह यात्रा घृणा और डर फैलाने वालों के खिलाफ है.

अब तक इन राज्यों से होकर गुजर चुकी है भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई है. भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश करने से पहले अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होकर गुजरी है. यह यात्रा राजस्थान को कवर करने के बाद 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी.

गौरतलब है कि राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है, जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले यह यात्रा राजस्थान में 17 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

यह भी पढ़ें: Malaysia Landslide: अवैध रूप से चल रही कैंपसाइट पर भूस्खलन, 18 लोगों की मौत, दर्जनों लापता