BJP Vs Congress: राहुल गांधी के दिल्ली में लाल किले से मेड इन चाइना और चीन को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों का मजाक बना रहे हैं. दावा किया कि हम कोरोनाकाल में चीन से एप्पल फोन की 14 फैक्ट्री लेकर आए. आरोप लगाया कि राहुल गांधी सेना के प्रति नफरत फैला रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने शनिवार(24 दिसंबर) की बीजेपी की ओर से पीसी कर कहा,''एप्पल और सैमसंग के फोन भी भारत में बनते हैं, जिसमें मेड इन इंडिया लिखा होता है. कोरोनाकाल में चीन से एप्पल फोन की 14 फैक्ट्री लेकर हम आए.'' साथ ही उन्होंने कहा कि किसने कहा कि हिंदू धर्म में गरीबों को मजाक बनाने के लिए कहा गया है. iगरीबोंं को मजाक बनाना आपकी(राहुल गांधी) आदत बन घई क्या?
'पीएम मोदी बढ़ा रहे हैं चेतना'रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''किसने कहा है कि हिंदू धर्म में गरीबों को मारने की बात है? पीएम मोदी हिंदू धर्म की चेतना को आगे बढ़ा रहे हैं. चले हैं मोहब्बत की बात करने लेकिन देश से नफरत फैलाने वालों के साथ चलकर आप कौन सा मोहब्बत का पैगाम देना चाहते हैं?''
जवाहरलाल नेहरू को लेकर क्या बोले?रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सक्रिय सदस्य राहुल गांधी की यात्रा में विभिन्न जगहों पर चले हैं, ऐसा क्यों? देश से नफरत करने वालों के साथ चलकर आप (राहुल गांधी) मोहब्बत का कौन सा पैगाम दे रहे हैं? उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या आप 1962 को भूल गए हैं. हम पूछते कि वो जमीन कब वापस आएगी जो जवाहरलाल नेहरू के पीएम रहते हुए ली गई थी. आप कहते हैं कि सेना पिट रही है तो क्या आर्मी प्रति आपकी पार्टी की रणनीति नफरत फैलाने की रही है.
'सेना दे रही है जवाब'रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आपकी सरकार (कांग्रेस सरकार) में तो सेना के हथियार खरीदने में कमीशन चलता था या नहीं, ये बताएं? आज जिस तरह से भारत की सेना के साजो-सामान बाहर से भी आए हैं और भारत में भी बने हैं. उसी का परिणाम है कि आज हिंदुस्तान की सेना बुलंदी से जवाब दे रही है.
राहुल गांधी ने क्या कहा? राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किले पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं घुसा तो भारतीय सेना ने चीन की आर्मी से 21 दौर की बात क्यों की? साथ ही उन्होंने दावा किया कि चाइना ने जमीन हड़प ली. आगे उन्होंने कहा था कि जूते और शर्ट पर भी मेड इन चाइना लिखा दिख रहा है. इसे हमे मेड इन इंडिया करना है.