Bharat Jodo Nyay Yatra Highlights: 'दलित-आदिवासी बड़ी कंपनियों में नहीं, मजदूरों की लिस्ट में', बोले राहुल गांधी
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी 2 साल बाद अमेठी पहुंच रहे हैं. वे 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से चुनाव हार गए थे. तब उन्हें बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
एबीपी लाइव Last Updated: 19 Feb 2024 05:06 PM
बैकग्राउंड
वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार (19 फरवरी 2024) को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में है. न्याय यात्रा आज शाम 4 बजे...More
वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार (19 फरवरी 2024) को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में है. न्याय यात्रा आज शाम 4 बजे अमेठी पहुंचेगी. राहुल गांधी 2 साल बाद अमेठी पहुंच रहे हैं. वे 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव हार गए थे. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राहुल अमेठी में प्रचार करने पहुंचे थे. इससे पहले राहुल ने प्रतापगढ़ से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जब वे हाल ही में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे, तो पुलिसवालों ने सारे मोबाइल फोन रख लिए. उन्होंने कहा, बीजेपी नहीं चाहती कि राहुल गांधी शिव मंदिर में अंदर दिखें. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी अमेठी के बाबूगंज में आज जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अमेठी पहुंच रहे हैं, वहीं स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी में मौजूद रहेंगी. ईरानी 19 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं. स्मृति ईरानी जनसंवाद विकास यात्रा के तहत चार दिन की यात्रा पर अमेठी पहुंच रही हैं. 2022 के बाद पहली बार दोनों नेता एक ही दिन अमेठी पहुंच रहे हैं. इससे पहले 2022 UP विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं ने एक ही दिन लेकिन अलग-अलग स्थानों पर अमेठी में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था.यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के दिन स्मृति ईरानी का अमेठी में कार्यक्रम बीजेपी खेमे में बढ़ती बेचैनी को दिखाता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अमेठी और रायबरेली हमारे लिए महज लोकसभा सीटें नहीं हैं. वे हमारी हमारी पार्टी नेतृत्व के घर हैं और निश्चित रूप से (गांधी) परिवार से कोई न कोई चुनाव लड़ेगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Rahul Gandhi Bharat jodo Nyay Yatra: 'दलित-आदिवासी बड़ी कंपनियों में नहीं, मजदूरों की लिस्ट में', बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में दलित-आदिवासी-ओबीसी की 73 फीसदी आबादी नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि दलित-आदिवासी-ओबीसी की ये आबादी मजदूरों की लिस्ट में दिखते हैं. ये लोग मनरेगा में मजदूरों की लिस्ट में आते हैं.