Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भारत और नेपाल के दो सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को कवर करते हुए 17 फरवरी से 7 दिवसीय विशेष यात्रा शुरू करेगी. श्री राम-जानकी यात्रा (Shri Ram-Janaki Yatra) रूट के तहत ट्रेन अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक चलेगी. यह पहल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी.
इस यात्रा में होटलों में दो नाइट स्टे शामिल हैं. इसमें एक जनकपुर और एक वाराणसी में होगा. टूरिस्ट ट्रेन में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, काशी और प्रयागराज की यात्रा पर्यटन में अतिरिक्त आकर्षण के रूप में शामिल होगी. यात्रा के दौरान अयोध्या, सीतामढ़ी और प्रयागराज को भी कवर किया जाएगा.
इतने रुपये से शुरू होगा पैकेज
ट्रेन में चार फर्स्ट एसी कोच, दो सेकंड एसी कोच, एक अच्छी तरह से सुसज्जित पेंट्री कार और दो रेल रेस्तरां हैं. इसमें 156 यात्री सफर कर सकते हैं. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के अनुरूप है. सात दिवसीय इस ट्रेन यात्रा का पैकेज प्रति व्यक्ति 39,775 रुपये से शुरू होगा. इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में नाइट स्टे और खाना-पीना शामिल है.
बिहार के सीतामढ़ी में रुकेगी ट्रेन
इस यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में होगा. यहां पर्यटक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी में रुकेगी. इसके बाद यात्री बस से नेपाल के जनकपुर जाएंगे जो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 70 किमी दूर है.
यात्री EMI में कर सकते हैं पेमेंट
बड़ी आबादी के लिए इस पैकेज को ज्यादा आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पेटीएम के साथ करार किया है ताकि इस पैसे को ईएमआई में भी दिया जा सके. यात्री 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान पेमेंट का लाभ उठा सकते हैं. ये ईएमआई पेमेंट ऑप्शन डेबिट/क्रेडिट कार्ड की मदद से किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: