Bharat Bandh: किसान आंदोलन के कारण 12 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 15 ट्रेनों को डेस्टिनेशन से पहले के ही स्टेशनों पर रद्द कर दिया गया है. किसान आंदोलन का असर ख़ासतौर पर रेलवे के अंबाला और फ़िरोज़पुर डिविज़न में पड़ा है. नॉर्दन रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार किसान आंदोलन के कारण रेवाडी-भिवानी, भिवानी-रोहतक, भिवानी-हिसार एवं हनुमानगढ-सादुलपुर श्रीगंगानगर-फतूही रेलखण्ड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

  


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी-   


कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट  


1. गाड़ी संख्या 04787, भिवानी-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


2. गाड़ी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी. 


 3. गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी. 


 4. गाड़ी संख्या 04892, हिसार-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


5. गाड़ी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी. 


 6. गाड़ी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


7. गाड़ी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


8. गाड़ी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


9. गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


10. गाड़ी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


11. गाड़ी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल  रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.  


12. गाड़ी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.   


आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


1. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-नई  दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भिवानी स्पेशल तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.   


2. गाड़ी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी सें प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भिवानी स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी- फजिल्का स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


3. गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


4. गाड़ी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी के स्थान पर हिसार से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


5. गाड़ी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


6. गाड़ी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


7. गाड़ी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सादुलपुर के स्थान पर हनुमानगढ से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हनुमानगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


8. गाड़ी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को नई दिल्ली के स्थान पर भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा नई दिल्ली-भिवानी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


9. गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


10. गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर रेवाडी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


11. गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.21 को कोटा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


12. गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


13. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को धुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मंडी आदमपुर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मंडी आदमपुर-सिरसा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


14. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सिरसा के स्थान पर मंडी आदमपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-मंडी आदमपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


15. गाड़ी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जलालाबाद स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जलालाबाद-हनुमानगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  


बदले हुए रूट वाली ट्रेनों की लिस्ट  


1. गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-गुडगॉव-दिल्ली-पठानकोट होकर संचालित होगी.


 



पूर्वी लद्दाख में LAC के पास स्थिति मजबूत करने में जुटा चीन, सैटेलाइट इमेज से सामने आई जानकारी


1 अक्टूबर से पेमेंट और चेकबुक से लेकर सैलरी पर लागू हो जाएंगे बैंक के ये नियम, जानें- आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर