BWSSB Rules for Holi in Bengaluru: बेंगलुरु में चल रहे जल संकट को देखते हुए बेंगलुरु वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने होली समारोह (25 मार्च) के लिए कुछ नियम लागू किए हैं. बोर्ड ने कमर्शियल और रीक्रिएशनल सेंटरों से आग्रह किया है कि वे होली पर पूल पार्टियों और रेन डांस के लिए कावेरी या बोरवेल के पानी का इस्तेमाल न करें.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीडब्ल्यूएसएसबी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए रेन डांस और पूल पार्टी जैसे मनोरंजन का आयोजन करना इस समय ठीक नहीं है. सार्वजनिक हित में कावेरी वॉटर और बोरवेल वॉटर का उपयोग करना प्रतिबंधित है. इन नियमों के साथ बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि होली जश्न मनाने वाला त्योहार है और इसे घर पर मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.


होटलों में शुरू हुई होली पार्टी की तैयारी


दूसरी तरफ इस आदेश से अलग बेंगलुरु के कई होटलों ने होली समारोह पर आयोजित पूल पार्टी के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी है. जेके ग्रैंड एरेना में रंग दे बेंगलुरु 2024 के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. एक टिकट की कीमत 199 रुपये है. लागो पाम्स रिजॉर्ट भी "ओपन एयर-पूल होली फेस्टिवल" की मेजबानी करने को तैयार है. जयमहल पैलेस होटल में भी "रेन डांस, पंजाबी ढोल जैसे कार्यक्रम होंगे. हालांकि, LULU मॉल HOLI 2024 सूखी होली उत्सव का आयोजन कर रहा है. इसके टिकट की कीमत 299 रुपये से शुरू है.


कर्नाटक के सीएम ने जल संकट पर अफसरों को दिए निर्देश


इससे पहले सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि शहर को रोज करीब 2,600 मिलियन लीटर पानी (एमएलडी) की जरूरत है, जबकि डिमांड की तुलना 500 एमएलडी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. पानी की कमी से निपटने के लिए उन्होंने अधिकारियों को रोज बैठक करने और एक वर्क प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम के मुताबिक, 1,470 एमएलडी पानी कावेरी नदी से आता है, जबकि 650 एमएलडी पानी बोरवेल से आता है.


इसलिए लगातार बढ़ रही है पानी की समस्या


सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेंगलुरु में 14,000 बोरवेल हैं, जिनमें से 6,900 सूख गए हैं. कई जलस्रोतों पर कब्जा हो गया है या फिर वे नष्ट हो गए हैं. बेंगलुरु को 2,600 एमएलडी पानी की जरूरत है. इसमें से 1,470 एमएलडी कावेरी नदी से और 650 एमएलडी बोरवेल से मिलता है. हम रोज करीब 500 एमएलडी पानी की कमी से जूझते हैं.


ये भी पढ़ें


NCP Symbol Row: अज‍ित पवार गुट को शरद पवार खेमे की चुनौती, कहा- 'नए 'स‍िंबल' पर चुनाव लड़कर द‍िखाएं'