Opposition Parties Meeting: मिशन 2024 के लिए बेंगलुरु में इकट्ठा हुए 26 दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक के पहले दिन सभी दलों ने नेताओं के औपचारिक मुलाकात की. रात में डिनर भी हुआ. हालांकि क्या बातचीत हुई इसका ब्यौरा नहीं दिया गया लेकिन ये संकेत मिलने लगे हैं कि इनका लक्ष्य क्या होने वाला है.


सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'यह दूसरी बैठक है. देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दल एक साथ आए हैं. विपक्षी एकता पहले से ही एक बड़ा असर पैदा कर रही है और हम 2024 में सरकार बनाएंगे.'


विपक्ष की मीटिंग का क्या है एजेंडा?



  • आज की बैठक में क्या एजेंडा रहने वाला है. इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी एबीपी न्यूज को मिली है.

  • 2024 के चुनाव के लिए सब-कमेटी का गठन जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करे.

  • सब-कमेटी का गठन जो साझा रैलियों, सम्मेलन और आंदोलन कार्यक्रम तय करे.

  • हर राज्य में सीट बंटवारे की प्रक्रिया तय करना.

  • EVM के मुद्दे और चुनाव आयोग को सुधारों के लिए सुझाव मसौदा तैयार करना.

  • गठबंधन संयोजक बनाने पर चर्चा करना.

  • गठबंधन का नया नाम तय करना या UPA ही रखने पर सहमति बनाना.

  • प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक साझा दफ्तर बनाने पर चर्चा करना.


सूत्र ये भी बता रहे हैं कि BSP और BJD जैसे गैर NDA दलों को भी साथ जोड़ने या चुनावी समझौता करने जैसे मुद्दे भी आज का एजेंडा हो सकते हैं. 


विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देशहित पर आधारित है और इसका लक्ष्य सेवा करना है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद स्वार्थ पर टिकी है. उसके पास न तो कोई नेता है, न कोई नीति है और न ही निर्णय लेने की कोई क्षमता." बीजेपी ने ये भी कहा कि इस तरह के गठबंधन से वर्तमान या भविष्य में देश का कोई भला नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार