Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल में लेफ्ट से गठबंधन करके चुनाव लड़ रही कांग्रेस अब पांच दशक पहले की तस्वीर के नाम पर लोगों से वोटों की अपील कर रही है. बंगाल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करके कहा है कि पश्चिम बंगाल में बड़े काम कांग्रेस द्वारा किए गए थे और हम फिर से प्रगति के लिए लौटेंगे.
शेयर की गई तस्वीर काफी पुरानी
बंगाल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर काफी पुरानी है. जिसके साथ कांग्रेस ने लोगों से संयुक्ता मोर्चा को वोट देने की अपील की है. कांग्रेस ने कहा, ‘’विकास के लिए वोट, प्रगति के लिए वोट, नौकरी के लिए वोट और महिला सुरक्षा के लिए वोट. मतलब कांग्रेस के लिए वोट’’ बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (ISF) से हाथ मिलाया है.
बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. चुनावों के लिए विपक्षी पार्टी के 30 प्रचारक होंगे. 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह और सचिन पायलट सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, पवन खेरा, अभिजीत मुखर्जी, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी हैं.
यह भी पढ़ें-
एंटीलिया केस: शिवसेना बोली- वाजे को गिरफ्तार करना महाराष्ट्र पुलिस का अपमान, जल्द बाहर आएगा सच