New Karnataka CM: कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुना गया. बोम्मई बुधवार या गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे हैं. बसवराज बोम्मई बीएस येदियुप्पा के करीबी हैं और लिंगायत समुदाय से आते हैं. बोम्मई बीएस येदियुप्पा की कैबिनेट में गृह मंत्री रह चुके हैं.


विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई के नाम का येदियुरप्पा ने प्रस्ताव रखा. गोविंद करजोल ने प्रस्ताव का समर्थन किया. जिसपर सभी विधायकों ने सहमति जताई. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बोम्मई ने येदियुरप्पा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.


क्या बोले बसवराज?


मुख्यमंत्री चुने जाने पर बसवराज ने कहा कि मौजूदा स्थिति में ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अनुरूप गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा. मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. हालांकि मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था और मुझे इसका परिणाम मिला.


विधायक दल की बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी- भी शामिल हुए. इससे पहले दिन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के साथ येदियुरप्पा से मुलाकात की थी.


येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपने दो साल का कार्यकाल पूरा किया. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.


मिजोरम से सीमा विवाद को लेकर SC जाएगी असम सरकार, सीएम हिमंता बोले- राज्य की जमीन नहीं लेने दूंगा