नई दिल्ली: पंजाब के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि बिल के खिलाफ आज और कल दिल्ली को घेरने का मंसूबा बना कर आ रहे हैं. देशभर के किसान संगठनों का इरादा 26 और 27 नवंबर को दिल्ली मार्च करके सरकार पर दबाव बनाने का है. इस बीच किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर बैरेकेडिंग लगाई गई है.

दरअसल कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान 'दिल्ली चलो' मार्च की तैयारी में हैं. वहीं इस बीच हरियाणा-दिल्ली की सिंघू सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षा तैनात की जा रही है. इसके तहत हरियाणा-दिल्ली सीमा पर बैरिकेडिंग भी की जा रही है.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के साथ लगने वाली राज्य की सीमाएं 26 और 27 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है. वहीं राज्य में पंजाब की ओर जा रहे लोगों के लिए कहा गया है कि वह सीमाओं की ओर ना जाएं.

बता दें कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में केंद्र सरकार के लोकसभा में पारित किए गए नए कृषि बिल का विरोध जमकर हो रहा है. आंदोलन कर रहे किसान 'दिल्ली चलो' अभियान की तैयारी कर रहे हैं. जिसे रोकने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के साथ लगने वाली राज्य की सीमाएं 26 और 27 नवंबर को बंद कर दी हैं. वहीं अब हरियाणा-दिल्ली सीमा को भी बंद किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने लगाया जोर, ओवैसी और केसीआर पर स्मृ‍ति ईरानी ने किया बड़ा हमला

बिहार: राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सुपौल सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को दी जा रही सुविधा का लिया जायजा