नई दिल्ली: Bank Holidays in April 2021: अगले महीने यानि अप्रैल में बैंकों में 15 दिन छुट्टी रहेगी. इसलिए अपने सभी जरूरी काम निपटाने के लिए सावधान रहें. ऐसा ना हो की बैंकों में छुट्टी की वजह से आपके कामों में देरी हो जाए और आपको नुकसान उठाना पड़े. अगले वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के शुरू में एक अप्रैल को खाताबंदी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. जानिए अप्रैल में और कब-कब और क्यों बैंक बंद रहेंगे.


तारीखों के साथ जानिए कब-कब नहीं होगा कामकाज (Bank Holidays in April 2021 Date )




  • 2 अप्रैल- गुडफ्राइडे की छुट्टी

  • 4 अप्रैल- रविवार

  • 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में छुट्टी

  • 6 अप्रैल- तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव

  • 10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार

  • 11 अप्रैल- रविवार

  • 13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष दिवस और उगादी महोत्सव

  • 14 अप्रैल- बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस. विशु, बीजू महोत्सव, चीरोबा, बोहाग बिहू

  • 15 अप्रैल- हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष, बोहाग बिहू और सरहुल

  • 16 अप्रैल- बोहाग बिहू

  • 18 अप्रैल- रविवार

  • 21 अप्रैल- रामनवमी

  • 24 अप्रैल- चौथा शनिवार

  • 25 अप्रैल-रविवार


मई का भी रखें ध्यान

मई महीने में भी कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. मई में पांच रविवार होंगे, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 13 मई को ईद-उल-फितर और 26 मई को बुद्ध पुर्णिमा है.

यह भी पढ़ें-

राजधानी में अब रेस्टोरेंट और मीट शॉप पर झटका या हलाल की जानकारी देना अनिवार्य, NDMC ने पास किया प्रस्ताव

Bank Rules: एक अप्रैल यानी कल से बदल जाएंगे बैंक से जुड़े ये अहम नियम, आपकी जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर