Karnataka Government Formation: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस को सीएम का फैसला करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. रविवार (14 मई) को सीएम चुनने को लेकर मंथन शुरू हुआ जो आज बुधवार को भी जारी है. इस बीच बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन फैसला नहीं हुआ. अब फैसले को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगापाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जल्द ही अच्छा फैसला आएगा.


कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे थे. खरगे से मुलाकात के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि निर्णय आएगा, इंतजार कीजिए. जल्द से जल्द अच्छा फैसला आएगा. वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री का फैसला अगले एक-दो दिन में हो जाएगा.


खरगे के आवास पर मंथन जारी


इसके पहले मंगलवार (16 मई) को दिन भर कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे आवास पर कर्नाटक सीएम के नाम पर मंथन जारी रहा. खरगे ने दिन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी इसे लेकर विस्तृत चर्चा की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. 


खरगे से मिले शिवकुमार और सिद्धारमैया


मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. मंगलवार शाम को सीएम पद के दोनों दावेदार अलग-अलग खरगे से मिलने पहुंचे. सबसे पहले डीके शिवकुमार पहुंचे और खरगे से आधे घंटे तक मुलाकात की.


उनके वहां से जाने के बाद सिद्धारमैया पहुंचे. वे खरगे से करीब एक घंटे तक मिले. हालांकि, दोनों से मुलाकात के बाद भी सीएम का नाम फाइनल नहीं हो पाया. अब बुधवार को एक बार फिर इस पर मंथन होना है.


इसके पहले सोमवार को पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक दिल्ली पहुंचे थे और विधायकों के साथ हुई चर्चा की जानकारी खरगे को दी थी. रविवार को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया था.


यह भी पढ़ें


Karnataka New CM: अगर कांग्रेस ने ये जरूरी काम नहीं किया तो कर्नाटक में भी बन जाएंगे राजस्थान जैसे हालात!