अयोध्या फैसला: लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- मैं खुश हूं, मस्जिद के लिए जगह देने के फैसले का स्वागत

अयोध्या जमीन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विवादित जमीन रामलला की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन अयोध्या में ही देने का एलान किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह मंदिर निर्माण के लिए तीन महीनों के अंदर एक ट्रस्ट बनाए. कोर्ट ने तीसरे पक्ष निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि तीन पक्ष में जमीन बांटने का हाईकोर्ट का फैसला तार्किक नहीं था. इस फैसले से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 09 Nov 2019 09:15 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज सुबह 10.30 बजे आएगा. फैसला आने से पहले देशभर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए...More

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि आज माननीय उच्चतम न्यायलय के निर्णय के पश्चात् सभी ने जिस अनुकरणीय सौहार्दय, सम्मान और सहयोग का परिचय दिया है, उसके लिए हम आभारी हैं . राज्य में शांति-व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रही. हम आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबध्द है, और अपील करते हैं की भाईचारा और सौहार्दय बनाएं रखें. धन्यवाद!