अयोध्या विवाद LIVE Updates: कुछ ही घंटे में आने वाला है अयोध्या विवाद पर फैसला
अयोध्या मामलाः कल अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले से पहले ट्वीट कर लोगों से शांति और सद्भावना बनाए रखने पर बल दिया है.
ABP News Bureau Last Updated: 09 Nov 2019 12:47 AM
बैकग्राउंड
अयोध्या मामलाः 9 नवंबर को अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला आएगा. कल सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट इसपर फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों...More
अयोध्या मामलाः 9 नवंबर को अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला आएगा. कल सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट इसपर फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच इसपर फैसला सुनाएगी. इस बेंच में पांच जज शामिल हैं. फैसले के लिए कल 1-नंबर कोर्ट खुलेगा. कोर्ट में सिर्फ मामले से जुड़े लोगों को आने की अनुमति मिलेगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी. 16 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी. 6 अगस्त से लगातार 40 दिनों तक इसपर सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के कल अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाने से पहले पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे शांति और सद्भावना पर बनाए रखें. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए ये बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी फैसला आएगा वो किसी की हार जीत नहीं होगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लगातार इसपर सुनवाई हो रही थी और पूरा देश इसे उत्सुकता से देख रहा था. समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सद्भावना का माहौल बनाए रखने के प्रयास किए गए जो सहारनीय है. आज ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात की. इस मुलाकात में चीफ जस्टिस के साथ अयोध्या मामले पर सुनवाई करने वाले अन्य जज भी शामिल थे. जजों ने इस दौरान यूपी में सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों से पूछा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्या उन्हें कोर्ट से किसी सहयोग की जरूरत है?
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
फैसले से पहले अनेक राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में आज स्कूलों को बंद रखने का राज्य सरकारों ने आदेश दिया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया,‘‘कल सुबह अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए सुरक्षा चिंताएं हैं. सभी सरकारी स्कूल और कई निजी स्कूल कल बंद हैं क्योंकि महीने का दूसरा शनिवार है. हम सभी निजी स्कूलों को भी कल बंद रखे जाने की सलाह दे रहे हैं.’’