Atik Ahmed Live: राजस्थान के कोटा से गुजर रहा है अतीक का काफिला, उदयपुर से होकर गुजरात में करेगा प्रवेश

Atik Ahmed Live: प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद को सजा सुनाए जाने के बाद उसको नैनी सेंट्रल जेल से अतीक अहमद को लेकर तीन वाहनों का काफिला गुजरात के साबरमती जेल के लिए रवाना हो गया.

ABP Live Last Updated: 29 Mar 2023 11:45 AM

बैकग्राउंड

Atik Ahmed Live: गैंगस्टर से माफिया और फिर राजनेता बने अतीक अहमद को मंगलवार (28 मार्च) को उमेश पाल अपहरण के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई. अपहरण...More

कोटा से रवाना हुआ अतीक अहमद का काफिला

अतीक अहमद का काफिला कोटा से रवाना हो चुका है. वह बूंदी जिले से भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए डूंगरपुर के रास्ते गुजरात में प्रवेश करेगा.