Assembly Election Result 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली वोटों की गिनती पर पार्टी के इनंचार्ज और ऑब्जर्वर को शुक्रवार (1 दिसंबर) नजर रखने को कहा है. उन्होंने पार्टी के नेताओं से फोन पर बात कर अलर्ट किया है. 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''जिन भी लोगों को जिस राज्य की जिम्मेदारी दी गई वो ही रहे. वोटों की गिनती के दौरान नजर रखें.'' इसको देखते हुए ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार (2 दिसंबर) को हैदराबाद पहुंचेंगे. वहीं भोपाल में रणदीप सुरेजवाला पहले से मौजूद है. 

दरअसल, रविवार (3 दिसंबर) को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा. वहीं मिजोरम में हुए चुनाव का परिणाम सोमवार (4 दिसंबर) को आएगा. आए दिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि बीजेपी गिनती के दौरान गड़बड़ करने की कोशिश करती है. 

कहां किसकी सरकार बनेगी?दैनिक भास्कर के एग्जिट पोले में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95-115 सीटें और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 140 से 162 सीटें और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. 

राजस्थान में, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 86-106 सीटें, बीजेपी को 80-100 सीटें और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.  टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट ने बीजेपी को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 108-128 सीटें और कांग्रेस को 56-72 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है और मिजोरम में एमएनएफ सत्ता पर काबिज है. 

ये भी पढ़ें- Mizoram Election Result: मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तारीख बदली, इलेक्शन कमीशन ने बताई वजह