ABP CVoter Opinion Polls 2023 Live: ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत, एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त, जानें तेलंगाना-मिजोरम का हाल

Assembly Election Opinion Polls 2023 Live Updates: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल किया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 09 Oct 2023 08:47 PM

बैकग्राउंड

Assembly Election Opinion Polls 2023 Live: विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में जनता से...More

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान में किसे कितनी सीट?

राजस्थान में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य की कुल 200 सीटों में से सबसे ज्यादा 127-137 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 59-69 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाती दिख रही हैं. यानी पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही हैं.


स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 200
कांग्रेस- 59-69
बीजेपी- 127-137
अन्य- 2-6