Assembly Election Live: बहुजन समाज पार्टी ने पीलीभीत, लखीमपुर समेत 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
ABP Live Last Updated: 28 Jan 2022 12:41 PM
बैकग्राउंड
5 States Assembly Election 2022 Live Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का...More
5 States Assembly Election 2022 Live Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का प्रचार तेज होता जा रहा है. चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के अनुसार यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. वहीं गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक चरण में चुनाव किया जाएगा. आज पंजाब में कांग्रेस पार्टी अपने मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करेगी. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोक दी है. वहीं उत्तर प्रदेश में एक दूसरी पार्टियों पर निशाना साधने और तंज कसने का सिलसिला जारी है. दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है.वहीं उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी कमर कस ली है. लालकुआं सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले हरीश रावत ने पूजा पाठ किया है. उन्होंने इस विषय पर कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने के लिये मैं लालकुंआ की जनता की सेवा के लिए विधिवत रुप से अपने आप को समर्पित कर रहा हूं. ये भी पढ़ें:कोरोना के नए मामलों में 12% की कमी, पिछले 24 घंटों में 2.51 लाख नए केस दर्ज और 627 की मौतआधुनिक हथियारों के निर्माण को और बढ़ावा देकर महाशक्तियों को डरा रहा है किम? मिसाइलों के ताजा परीक्षणों की पुष्टि की
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बहुजन समाज पार्टी ने पीलीभीत, लखीमपुर समेत 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने और 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई और उन्नाव के प्रत्याशियों का एलान किया गया है. राज्य की राजधानी लखनऊ की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है.