Election Dates 2021 LIVE Updates: बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने पर CM ममता ने EC पर उठाए सवाल, बोलीं- BJP के हिसाब से हुआ तारीखों का एलान

Election Dates 2021 LIVE Updates: आने वाले महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावी तारीखों के एलान से पहले ही तमाम पार्टियां इन राज्यों में रैलियों और जनसभाओं के ज़रिए वोटरों को लुभाने की कोशिशों में जुट गई हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Feb 2021 07:30 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: चुनाव आयोग शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और...More

सवालिया लहजे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा कि आखिर एक जिले में तीन चरणों में क्यों चुनाव करवाए जा रह हैं. उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में खेल खेला जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग ने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाली ही राज करेगा किसी बाहरी को घुसने नहीं दिया जाएगा.