Assembly By Election Tripura Results: त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोर्डोवली सीट (Town Bordowali Seat) से 6104 वोट से विधानसभा उप चुनाव जीत गए हैं, त्रिपुरा में चार सीट्स पर विधानसभा उपचुनाव था जिसमें से बीजेपी ने तीन और कोंग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. 


मुख्यमंत्री माणिक साहा  (Manik Sah) को डेढ़ महीने पहले बिप्लब देब (Biplab Deb) को मुख्यमंत्री पद से हटाकर गद्दी पर बैठाया गया था, पार्टी ने उन्हें टाउन बोर्डोंवली से विधानसभा उपचुनाव में मैदान में उतारा था जहां से साह ने कॉग्रेस के उम्मीदवार को 6 हज़ार से ज़्यादा वोटों से पराजित किया है. 


साहा के लिए बड़ी जीत


बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Elections) के एक साल से भी कम वक्त पहले हुए इन उपचुनावों में चार के से तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर विधानसभा चुनावों के लिए अजेंडा सेट कर दिया है. कांग्रेस ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सीट पर जीत दर्ज की है. इस सीट पर कॉग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है. बीजेपी के लिए ही नहीं मुख्यमंत्री माणिक साहा के लिए भी ये जीत बड़ी जीत सुनिश्चित करने की खबर है. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra News: शिवसेना के बागी विधायकों ने सीएम ठाकरे से की ये अपील, बताया क्यों नहीं लौट रहे महाराष्ट्र


Maharashtra Politics: संजय राउत का शिंदे गुट पर निशाना, बोले- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में