महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच एक बार फिर शिवसेना सासंद संजय राउत(Sanjay Raut) के बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं. संजय राउत अपने बयानों ने लगातार एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साध रहे हैं. आज एक बार फिर संजय राउत अपने ट्वीट के जरिए इशारों इशारों में एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों पर तंज कसा है. संजय राउत ने ट्वीट ने किया कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में.

इससे पहले शनिवार को संजय राउत ने विरोधियों को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि शिवसेना हमारे खून से बनी है, इसे यूं ही कोई हाइजैक नहीं कर सकता. संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर आइए, देखते हैं किसमें कितना दम है. मैं हवा में कोई बात नहीं करता. जो उद्धव जी कहते हैं, मैं वही कहता हूं. जो बगावत कर रहे हैं, वे अपनी विधायकी बचाएं. हमने किसी की सुरक्षा नहीं हटाई है, लोगो में गुस्सा है. मैं देवेंद्र फडणवीस को कहूंगा कि वह इस झमेले से बाहर रहें, नहीं तो फंस जाएंगे.'

बगावत पर एक्शन में ठाकरे, सात बागी मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकाने की तैयारी शुरु कर दी है. उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें

Mumbai News: एक्साइज कमिश्नर के आदेश को चुनौती देंगे समीर वानखेड़े, शराब बार लाइसेंस रद्द किए जाने का मामला

Mumbai News: बारिश में कमी के कारण BMC का बड़ा ऐलान, इस तारीख से वाटर सप्लाई में 10 प्रतिशत की होगी कटौती