Assam Flood: असम (Assam) में बाढ़ की स्थित दिन प्रति दिन गंभीर होती जा रही है. बाढ़ की वजह से राज्य में अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. इस बीच सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने बराक घाटी क्षेत्र का दौरा किया. उनके इस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बाढ़ के पानी का बहादुरी से सामना करते हुए सीएम बिस्वा को 'गमोसा' देते हुए नजर आ रहा है. 


दरअसल सीएम घाटी क्षेत्र में कर रहे दौरे के बीच एक घर के पास से गुजरते हैं. जहां उन्हें देख एक शख्स पानी में उतरकर उनके पास तक पहुंचता है और अभिवादन स्वरूप सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को पारंपरिक असमिया कपड़ों का एक "गामुसा" देता है. वहीं दूसरी तरफ सीएम भी उस शख्स का अभिवादन स्वीकार करते हुए गमोसा लेते हैं और वादा करते हैं कि मैं कभी उनके साथ एक कप चाय पीऊंगा.


 






25 जिलों में अब भी 25 लाख ज्यादा लोग प्रभावित


बता दें कि असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 25 जिलों में अब भी 25 लाख ज्यादा लोग प्रभावित हैं. सिलचर में बाढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन से लेकर आम जनता तक परेशान है. यहां स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती 


Bypolls Results 2022: रामपुर उपचुनाव की हार पर आई आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा