Assam Flood: असम में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण राज्य के तीन जिले बाढ़ में डूब चुके हैं. इतना ही नहीं 25 गांव बाढ़ के पानी के नीचे हैं और पूरे असम में 215.57 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल बर्बाद हो गई है. ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी की जलधाराओं ने तटबंध पार कर दिया है, जिसकी वजह से ये खतरा उत्पन्न हुआ है. यही वजह है कि ब्रह्मपुत्र नदी की उफनती जलधाराएं डिब्रूगढ़ के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है. 


डिब्रूगढ़ के माईंजान अंचल में ब्रह्मपुत्र नदी की जलधाराएं हालात को भयावह बना रही हैं. लगभग एक साल पहले इस अंचल में ही ब्रह्मपुत्र नदी ने भू-कटाव किया था. जिसके बाद नए सुरक्षा बांध का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी की उफनती जलधाराएं अपनी सीमाओं को लांघती है तो डिब्रूगढ़ शहर के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा.  तो वहीं दूसरी ओर लखीमपुर, गोलपारा, विश्वनाथ, धेमाजी, बक्सा, दीमा हसाओ और करीमगंज जिलों में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुलों को भी भारी नुकसान हुआ है. 


10 जिलों में 37,535 लोग बाढ़ से प्रभावित


गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के मुताबिक, जोरहाट जिले के निमतिघाट में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कामपुर (नागांव) में कोपिली और कामरूप जिले के पुथिमारी में भी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. 


सीडब्ल्यूसी के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र सहित कई अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. पिछले कुछ दिनों से समूचे राज्य में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की पहली लहर आई है और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तक राज्य के 10 जिलों में 37,535 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए.


यह भी पढ़ें:-


Maharshtra: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में 5 महीने में 391 किसानों ने की आत्महत्या, हर रोज 3 किसान लगा रहे मौत को गले