मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार असम सिविल सेवा (ACS) अधिकारी ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 400 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. सरमा ने कहा कि अधिकारी को कानून के अनुसार जवाबदेह बनाने के लिए निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी ही काफी नहीं है और उसके खिलाफ दंडात्मक उपाय किए जा रहे हैं.

Continues below advertisement

ACS अधिकारी नूपुर बोरा को मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है. उसके आवासों पर सोमवार (15 सितंबर, 2025) को छापेमारी में 92.50 लाख रुपये से अधिक नकदी और लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद हुए. गिरफ्तारी के समय बोरा कामरूप जिले के गोराईमारी में सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थी.

गिरफ्तार एसीएस अधिकारी के बारे में क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा?

Continues below advertisement

सरमा ने पत्रकारों से बक्सा जिले में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘उसने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 400 गुना ज्यादा संपत्ति जमा कर ली थी. हमारा मानना है कि सिर्फ निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी ही काफी नहीं होगी. हमें कानूनी प्रक्रिया के जरिए सजा सुनिश्चित करनी होगी. मेरा जनता से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो हमें सूचित करें.'

सरमा ने कहा, ‘बोरा पर पिछले छह महीने से नजर रखी जा रही थी, जब उसने बारपेटा में सर्किल अधिकारी के रूप में तैनात रहते हुए एक अवैध भूमि हस्तांतरण सौदे को मंजूरी दी थी, जिसके लिए बाद में उसे जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था.’

हिंदुओं की जमीनों को किया हस्तांतरित- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘गिरफ्तार एसीएस अधिकारी नूपुर बोरा ने बारपेटा राजस्व मंडल में अपनी तैनाती के दौरान रिश्वत लेकर हिंदुओं की जमीनों को संदिग्द लोगों को हस्तांतरित कर दिया था.

सीएम विजिलेंस सेल की एएसपी ने दी जानकारी

इस बीच, मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोजी कलिता ने गुवाहाटी में कहा कि बोरा को प्रारंभिक जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, 'हमने गुवाहाटी स्थित उनके फ्लैट और बारपेटा स्थित एक किराये के मकान की तलाशी ली और 92.50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की. यह अब तक हमारे प्रकोष्ठ की ओर से बरामद की गई सबसे बड़ी नकदी है.' कलिता ने कहा कि गिरफ्तार अधिकारी के नाम पर गुवाहाटी में दो प्लॉट और तीन फ्लैट भी हैं.’

(रिपोर्ट- पीटीआई की इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ेंः भारत ने क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान को पछाड़ा तो बौखला गए शहबाज शरीफ के मंत्री, बकने लगे अनाप-शनाप