Himanta Biswa Sarma On Assam New District: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (25 अगस्त) को बड़ा एलान किया. उन्होंने मंत्रिमंडल की 100वीं बैठक के बाद बताया कि प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए राज्य में चार नए जिले बनाए जाएंगे.


इसके अलावा 81 उप-जिलों के गठन को मंजूरी दी गई है.ये असम में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट नाऊ के मुताबिक, होजाई, बिश्वनाथ, तामुलपुर और बजाली को जिला बनाया जाएगा. 


असम में कितने जिले हैं?
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,  ‘‘हमने चार नए जिलों का पुनर्गठन किया है.’’ परिसीमन प्रक्रिया के कारण प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्निर्धारण पर चुनाव आयोग की रोक लागू होने से एक दिन पहले 31 दिसंबर 2022 को असम सरकार ने चार जिलों को चार अन्य जिलों के साथ मिलाने तथा कुछ गांवों के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र को बदलने का फैसला किया था. 


बिश्वनाथ जिले को सोनितपुर में, होजाई को नागांव में, बजाली को बारपेटा में और तामुलपुर को बक्सा के साथ मिला दिया गया था. असम में कुल 35 जिले हैं. 


हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
सरमा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 24 नागरिक उप-मंडलों को भंग करने का भी फैसला किया है और इनके स्थान पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को कवर करते हुए 81 उप-जिले बनाए जाएंगे, जिसमें सभी प्रशासनिक शक्तियां अतिरिक्त जिला आयुक्तों को सौंपी जाएंगी. 


छठी अनुसूची स्वायत्त परिषदों के तहत विधानसभा क्षेत्रों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा और बाद में हितधारकों के साथ परामर्श किया जाएगा.  नए जिलों और उप जिलों के गठन की अधिसूचना शनिवार (26 अगस्त) को जारी की जाएगी, लेकिन यह एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Assam Delimitation: असम परिसीमन को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, सीएम सरमा बोले- जय मां भारती