गुवाहटी: बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी गुवाहाटी में घोषणापत्र जारी किया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी ने 10 संकल्पों वाला घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र लॉन्च करते हुए नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है. संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं.


नड्डा ने असम की जनता से दो लाख सरकारी नौकरियां, एक लाख प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने एनआरसी को लेकर भी उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि एनआरसी लागू करने में असम का ध्यान रखा जाएगा. जेपी नड्डा ने असम में वास्तविक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और घुसपैठ पर अंकुश लगाने का वादा किया.


जेपी नड्डा ने कहा, ''असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हम शुरू करेंगे असम आत्मनिर्भर भारत इसके लिए हम माइक्रो और मैक्रो स्तर पर योजना बनाएंगे और इसे कई क्षेत्रों में आगे ले जाएंगे.''  इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.


असम में बीजेपी के दस बड़े वादे
1. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 'मिशन ब्रह्मपुत्र' शुरू किया जाएगा.
2. अरुणोदय योजना- 30 लाख परिवारों को हर महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद
3. नामघरों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद, अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा
4. शिक्षा: सरकारी स्कूलों में मुफ्त में शिक्षा, आठवीं के बाद छात्राओं साइकिल दी जाएगी
5. एनआरसी लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन का वादा. घुसपैठ रोकने का भी एलान
6. परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा
7. आत्मनिर्भर असम- प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों को मदद दी जाएगी और उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा
8. दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी का वादा, प्राइवेट सेक्टर में आठ लाख नई नौकरियां देने का भी वादा किया गया. असम को सबसे तेज जॉब क्रिएयर राज्य बनाने का वादा.
9. स्वामी विवेकानंद के नाम योजना- युवाओं को स्टार्टअप के लिए बढ़ावा मिलेगा, इसके तहत 10 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
10. 10वें और आखिरी संकल्प के मुताबिक असम के लोगों को मजबूत करने के इरादे से जमीन के स्वामित्व का हक देने का वादा.


यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में आए 24 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, मुंबई में टूटे सभी रिकॉर्ड
दिल दहला देने वाली तस्वीरें: तेलंगाना में कबड्डी मैच के दौरान गिरी स्टेडियम की गैलरी, कई घायल