Assam Elections 2021: असम में 13 जिलों की 39 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. जिन जिलों में वोटिंग होनी है, वो जिले हैं करीमगंज, हैलाकांडी, काचर, दीमाहसाओ, कार्बीआन्गलॉन्ग, वेस्ट, कामरूप, नलबारी, उदलगुड़ी, दरांग, मोरीगांव, नागांव, होजाई और कार्बी आन्गलॉन्ग. असम में पहले चरण में 77.92 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 345 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन 13 जिलों में 73.44 लाख वोटर हैं.  2016 के विधानसभा चुनाव में इस चरण की 39 सीटों में से बीजेपी को 22, एजीपी को 2, कांग्रेस को 6, एआईयूडीएफ 5 और बीपीएफ को 4 सीटें मिली थी.


मोरीगांव जिले की 3 सीटें




  1. जागीरोड-एससी

  2. मोरीगांव

  3. लहरीघाट


जरूरी सीटें


जोगोरोड, मोरीगांव जिला




  • बीजेपी- पीज्यूष हजारिका (सोनोवाल सरकार मे मंत्री)

  • कांग्रेस- स्वप्न कुमार मोंडल


नागांव जिले की तीन सीटें




  1. राहा-एससी

  2. नॉगॉन्ग

  3. बरहामपुर


उदलगुड़ी जिले की 3 सीटें




  1. पनेरी

  2. उदलगुरी- एसटी

  3. मजबत


कामरूप जिले की दो सीटें




  1. कमालपुर

  2. रंगिया


दरांग जिले की चार सीटें




  1. कलईगांव

  2. सिपाझार

  3. मंगलदोई- एससी

  4. डालगांव


करीमगंज की 5 सीटें




  1. रताबरी- एससी

  2. पत्थरकांडी

  3. करीमगंज उत्तर

  4. करीमगंज- दक्षित

  5. बदरपुर


हैलाकांडी जिले की तीन सीटें




  1. हैलाकांडी

  2. कतलीचेरा

  3. अलगापुर


काचर जिले की 7 सीटें




  1. सिलचर

  2. सोनाई

  3. ढोलाई-एससी

  4. उधरबोंद

  5. लखीपुर

  6. बरखोला

  7. काटीगोरा


दीमा हसाओ जिले की एक सीट




  1. हाफलोंग- एसटी


कार्बी आन्गलॉन्ग ईस्ट जिले की तीन सीटें




  1. बोकाजान- एसटी

  2. हौराघाट- एसटी

  3. दिफू- एसटी


कार्बी आन्गलॉन्ग वेस्ट जिले की एक सीट




  1. बैठलांग्सो- एसटी


नलबारी जिले की एक सीट




  1. नलबारी


होजाई जिले की 3 सीटें




  1. जमुनामुख

  2. होजाई

  3. लमडिंग


यह भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर वोटिंग आज, जानें किन सीटों और चेहरों पर रहेगी नजर

किसानों का बड़ा एलान, 10 अप्रैल को करेंगे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे जाम