नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्डकप के अपने चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों की करारी शिकस्त दी. वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार सातवीं बार पटखनी दी. इस जीत के साथ ही भारत में जहां हर ओर जश्न का माहौल है तो वहीं पाकिस्तान में मातम छाया हुआ है. यह बात अब सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि सियासी गलियारों तक भी पहुंच गई है और पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है.

दरअसल भारत की जीत के बाद भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया, उन्होंने इस जीत को पाकिस्तान पर एक और    सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया था. अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, '' ''पाकिस्तान पर टीम इंडिया द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक और परिणाम पहले जैसा ही रहा. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, आपका प्रदर्शन शानदार रहा. भारत का हर नागरिक इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है.''

अमित शाह के इस ट्वीट से पाकिस्तान के रक्षा प्रवक्ता बौखला गए. उन्होंने अमित शाह को ऐसी तुलना न करने की बेहूदी सलाह दे डाली, इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए ऐसे झूठ का सहारा लिया जिसकी पोल दुनिया के सामने पहले ही खुल चुकी है.

पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा, ''प्रिय अमित शाह, हां आपकी टीम मैच जीती. वे बहुत अच्छा खेले. दो अलग-अलग चीजों की तुलना नहीं की जा सकती. ठीक इसी तरह स्ट्राइक और मैच हैं. शक हो तो हमारे नौशेरा के जवाबी हमले और 27 फरवरी के उल्लंघन पर 2 भारतीय विमानों को गिराकर भारतीय वायु सेना को दिए जवाब के अंजाम को देख लें.''

बता दें कि भारत से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को ना सिर्फ फैंस से बल्कि अपने पूर्व खिलाड़ियों से भी लताड़ सुनने को मिल रही है. पूर्व तेज गेंजबाज शोएब अख्तर ने पाक कप्तान सरफराज को 'बिना दिमाग' वाला कप्तान तक कह दिया. वहीं पाक टीम के सिलेक्टर इंजमाम उल हक पर टीम में अपने भतीजे को खिलाने को लेकर परिवारवाद का आरोप भी लग रहा है. इससे साफ है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता भी अपनी टीम के प्रदर्शन से बौखला कर ट्विटर पर भड़ास निकाल रहे हैं.