Asaduddin Owaisi News: बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद राजनीति भी चरम पर है. वहीं, एआईएमआईएम अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनके इस बयान पर ट्वीट कर एक शेर फरमाया है. उन्होंने लिखा 'अबके जो फैसला होगा वो यहीं पर होगा, हमसे अब दूसरी हिजरत नहीं होने वाली'.
दरअसल, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है. देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश ना लौटने की सलाह दी है. इस बयान का बाद से ही वह खूब चर्चा में है. उन्होंने यह बयान बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था.
क्या था सिद्दीकी का बयान?
सिद्दीकी ने अपने इस बयान में कहा था कि, 'मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और एक बेटी है जो लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की पास आउट है. इस वक्त देश का जो माहौल है उसे देखते हुए हमने अपने बेटे-बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना'.
'अबके जो फैसला होगा वो यहीं पर होगा'
इसी बयान को लेकर ओवैसी ने एक शेर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'अबके जो फैसला होगा वो यहीं पर होगा, हमसे अब दूसरी हिजरत नहीं होने वाली. न हमसफर न किसी हम नशीन से निकलेगा, हमारे पौधे का कांटा हमीं से निकलेगा'. उनका यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब तमाम नेता सिद्दीकी के बयान की निंदा कर रहे हैं. वह इस बयान को लेकर विवादों में भी घिरते नजर आ रहे हैं.
इस बयान के बाद बीजेपी (BJP) लगातार सिद्दीकी पर हमला बोल रही है. बीजेपी नेता रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने भी अब्दुल बारी सिद्दीकी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस देश में माहौल ठीक है उस देश में चले जाइये. जाने का खर्च मैं दे दूंगा.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली दंगा मामले के आरोपी उमर खालिद जेल से हुए रिहा, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत