पाकिस्तान का महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान रहीम यार खान एयरबेस अब काम नहीं कर रहा है. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में इस एयरपोर्ट के रनवे को तहस-नहस कर दिया है. इसको लेकर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर पर तंज कसा है.

उन्होंने एक्स पर अपने एक ट्वीट में कहा, "क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर , रहीम यार खान एयरबेस पर अपने लीज्ड चीनी विमान को उतार पाएंगे?" ये बयान ऐसे समय पर आया है जब इस ऐयरबेस को एक सप्ताह के लिए नॉन ऑपरेशनल कर दिया गया है. इस बयान में AIMIM चीफ ने चीन पर भी निशाना साधा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान ने भारत पर कई बार ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, जिसका भारतीय सेना ने उचित जवाब दिया. भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार (10 मई, 2005) को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की “संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता” को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा. 

भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इन 26 पर्यटकों में एक नेपाल का नागिरक भी शामिल था. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए.

भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और 7 से 10 मई के बीच कई बार भारत के शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं. भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उसके 11 एयरबेस तबाह कर दिए हैं. अब पाकिस्तानी सेना ने माना है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 जवान मारे गए हैं, जबकि 78 जवान घायल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-

India Pakistan Ceasefire Live: प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3.30 बजे देश को करेंगे संबोधित, शाम को विदेश मंत्रालय करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस