Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान दिया था. अफरीदी ने कहा था कि भारत खुद इस हमले का जिम्मेदारी है. अब एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अफरीदी को फटकार लगाई है. उन्होंने अफरीदी को जोकर बता दिया है. ओवैसी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवैसी से शाहिद अफरीदी को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर ओवैसी ने कहा, ''कौन है ये? नाटक है. मेरे सामने क्या जोकरों का नाम ले रहे हो.'' ओवैसी ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की बात कही. उन्होंने कहा, सरकार क्या करेगी और क्या नहीं करेगी, ''यह सरकार तय करेगी. मेरी मांग है कि पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालना जरूरी है. ये लोग अवैध पैसे से आतंकवाद को पाल रहे हैं.''

अफरीदी ने पहलगाम हमले का भारत को ठहराया था जिम्मेदार -

शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, ''एक घंटे तक दहशतगर्द दहशतगर्दी करते रहे. वहां फौज का कोई नहीं आया. जब कोई आया तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया. वे खुद ही लोगों को मरवा देते हैं. दहशतगर्दी कोई भी मुल्क सपोर्ट नहीं करता है. हमने भारत के साथ हमेशा अच्छे ताल्लुकात बनाने की कोशिश की है.''

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव -

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर एक्शन लिया है. उसने सोमवार को पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है. इसमें पाकिस्तान के कई बड़े चैनल भी शामिल हैं. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के ऑफिशियल एक्स हैंडल को भी बैन कर दिया था. 

यह भी पढ़ें : 'भारत के साथ न हो युद्ध ', बढ़ते तनाव के बीच नवाज शरीफ की पाक PM शहबाज को सलाह