Pakistan Army Chief Asim Munir: पहलगाम हमले को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने पहलगाम हमले की पोल खोल दी है. उसका कहना है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर के बयान की वजह से पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. असीम मुनीर ने हाल ही में भारत-पाक बंटवारे और हिन्दू-मुस्लिम को लेकर एक बयान दिया था. इसको लेकर पाक सेना में ही बगावत हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन शमशाद मिर्जा ने अपने ही देश की पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने आर्मी चीफ असीम मुनीर के एक बयान पर आपत्ति जताई है. असीम मुनीर ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान बंटवारे और हिन्दू-मुस्लिम को लेकर बयान दिया था. शमशाद मिर्जा ने इस बयान को लेकर असीम मुनीर को आड़े हाथों लिया है.

पाक आर्मी के अधिकारी का पहलगाम हमले को लेकर बड़ा दावा -

शमशाद मिर्जा ने पहलगाम हमले पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि असीम मुनीर के भाषण की वजह से आतंकी संगठनों ने पहलगाम नरसंहार को अंजाम दिया है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत ज्यादा तनाव बढ़ गया है. ये दोनों देश जंग की कगार पर भी पहुंच सकते हैं. 

असीम मुनीर ने भारत-पाकिस्तान को बताया था अलग-अलग -

मुनीर ने अपने भाषण में कहा था, ''पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर सुनाए. हम हिन्दुओं से अलग हैं. हम एक नहीं हैं, हम अलग-अलग हैं. हमारी सोच, संस्कृति और परंपरा बहुत है. इससे दो अलग-अलग देशों की थ्योरी साबित होती है. हमने इस देश को बनाने के लिए त्याग किया है. पाकिस्तान की इस कहानी को भूलना नहीं है. इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासते हैं जो कलमें की बुनियाद पर बनी हैं. पहली जो थी, उसका नाम है रियासत-ए-तैयबा और दूसरी ये (पाकिस्तान) रियासत 1300 साल के बाद अल्लाह ने बनाई है.''

यह भी पढ़ें : चीनी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल, हैंडलर्स के संपर्क में थे आतंकी; पहलगाम हमले में अब तक क्या-क्या खुलासा हुए?