Asaduddin Owaisi: वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट को लेकर लोकसभा सांसद और कमेटी के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी कई दिन से आरोप लगा रहे थे कि उनके प्रावधानों पर उनके असहमति नोट्स को अध्यक्ष ने रिपोर्ट से हटा दिया है. ऐसे में मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को रिपोर्ट की कॉपी में भी यह सामने आया कि असदुद्दीन ओवैसी के असहमति नोट से जहां 40 बिंदुओं को हटा दिया गया, तो एक चैप्टर भी गायब कर दिया गया है.
ओवैसी ने 130 पन्नों से जायदा का असहमति नोट कमेटी को सौंपा था, जिसे 9 चैप्टर में डिवाइड किया गया था, लेकिन सदन में रखी गई रिपोर्ट में केवल 8 चैप्टर ही शामिल किए गए हैं. साथ ही की 40 असहमति के पॉइंट भी हटा दिए गए. असहमति नोट के पहले चैप्टर प्रीफेस (Preface) में ओवैसी ने लिखा था कि रिपोर्ट में दावा किया गया कि आदिवासियों की जमीन वक्फ की जा रही है और मंत्रालय इस पर एक्शन ले. ओवैसी के मुताबिक, भारत में कई आदिवासी मुसलमान हैं, जिन पर समिति ने रिपोर्ट के दौरान ध्यान नहीं दिया. इसके बाद में लिखे बिंदु को रिपोर्ट में नहीं रखा गया और काले रंग से हटा दिया गया.
क्या बोले ओवैसी?
इसी तरह असदुद्दीन ओवैसी जब रिपोर्ट में धारा 108 को हटाने को असंवैधानिक करार दे रहे थे तो उनके आगे के असहमति नोट के बिंदु 1.6 और 1.7 को पूरी तरह से हटा दिया और 1.5 में सिर्फ आधा हिस्सा ही पेश रिपोर्ट में दर्ज दिखाया गया.
रिपोर्ट में ओवैसी के कई पॉइंट्स नहीं आए सामने
इसी तरह असदुद्दीन ओवैसी के असहमति नोट के चैप्टर 3 PROCEDURAL IRREGULARITIES के चैप्टर के नाम को रिपोर्ट में चैप्टर की शुरुआत में ही हटा दिया गया और इसके शुरुआती 15 बिंदुओं को भी काले रंग से हाइलाइट किया गया, जिससे रिपोर्ट में ओवैसी के ये बिंदु सामने नहीं आ पाए. इस चैप्टर के बचे हुए पॉइंट्स को देख कर पता चल रहा है कि इस चैप्टर में ओवैसी वक्फ संशोधन की प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठा रहे हों.
स्टेकहोल्डर्स के हितों को लेकर भी कही थी बात
इसी तरह चैप्टर 2 BACKGROUND AND INTRODUCTION में असदुद्दीन ओवैसी ने असहमति नोट्स में लिख कर दावा कर रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल में सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया. इस चैप्टर में भी कई बिंदु ओवैसी के असहमति नोट से हटा कर रिपोर्ट पेश की गई.
नोट में वक्फ सर्वे का अधिकार देने का विरोध कर रहे थे ओवैसी
इसी तरह चैप्टर 4 THEMATIC ANALYSIS में जेपीसी कमेटी के सदस्य और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के असहमति नोट The Absence of Justifications के पहले बिंदु का कुछ हिस्सा हटाया गया. साथ ही Misleading Characterisation of Waqf का 4.2.4 बिंदु हटा दिया गया, जिसके ऊपर के बिंदु में ओवैसी कलेक्टर को वक्फ सर्वे का अधिकार देने का विरोध कर रहे थे.
‘रिपोर्ट कुल 9 चैप्टर की भेजी थी’
इसके बाद Proceedings of the Joint Committee सब हेडिंग, जिसमें ओवैसी ने JPC की प्रोसिडिंग्स पर असहमति नोट लिखा था उसके कुल 7 बिंदुओं में से 5 बिंदु हटा दिए गए. इसके अलावा ओवैसी ने कमेटी को अपनी रिपोर्ट कुल 9 चैप्टर की भेजी थी जिसमें से 8 चैप्टर तो कमेटी ने कांट छांट के साथ रखे लेकिन नौवां चैप्टर पूरी तरह से हटा दिया.
यह भी पढ़ें- Waqf Bill: 'क्या कोई आदिवासी मुसलमान नहीं हो सकता'? वक्फ बिल से असहमति नोट हटाए जाने पर खफा ओवैसी