Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज हरियाणा (Haryana) में प्रवेश कर गई है. हरियाणा में तीन दिन की यात्रा के बाद 24 तारीख को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली (Delhi) पहुंचेगी जहां 9 दिन का ब्रेक लिया जाएगा. वहीं, हरियाणा के नंहू में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं बल्कि बेरोजगार, मजदूरों और किसानों की है.
राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब UPA की सरकार थी तब 400 रुपए का गैस सिलिंडर मिलता था और आज 1200 का मिलता है. पहले जब भी पीएम मोदी कहीं जाते थे तो महंगाई की बात करते थे. वहीं आज वो इस पर बोलने से कतराते हैं.
ये किसानों की यात्रा है... - राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद कहा कि मैं सुबह के वक्त जैसा आपको सुबह दिखता हूं वैसे ही शाम को दिखूंगा. हमारे चेहरे पर आपको थकान नहीं दिखेगी क्योंकि हम मेहनत से नहीं आपके प्यार से आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि, कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की यात्रा है.
जनता और नेताओं के बीच की दूरी को खत्म करने का हमारा प्रयास- राहुल गांधी
राहुल गांधी आगे बोले, आजकल कांग्रेस, बीजेपी, सपा समेत अन्य दलों के नेताओं और जनता के बीच खाई बन गई है. नेता सोचते हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है और घंटों भाषण देते हैं. हमने इस यात्रा में इसे बदलने की कोशिश की है. इस दूरी को मिटाने की कोशिश की है. हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान खोल रहे हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि, यात्रा के दौरान हज़ारों की संख्या में युवा मेरे पास आए. कोई इंजीनियर बनने की कोशिश कर रहा है कोई डॉक्टर बनना चाहता था. मैं पूछता हूं क्या करते हो तो बोलते है उबर चला रहा हूं, मजदूरी करता हूं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें.