Delhi Crime News: दिल्ली में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की एंटी नारकॉटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान (Drug-Free India Campaign) के तहत ऑपरेशन चालाया. इसके तहत नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 2 नाइजीरियन गैंग (Nigerian Gang) का खुलासा किया. ये गैंग धड़ल्ले से दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में नशे का कारोबार कर रहे थे. ऑपरेशन के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों रुपये के फाइन क्वालिटी की 18 ग्राम एमडीएमए और 359 ग्राम हेरोइन के बरामद किया.


स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कई महीनों से चल रहे ऑपरेशन और टीम के अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने इन इंटरस्टेट ड्रग कार्टेल का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने कई सप्लायरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की सप्लाई को देखते हुए डीसीपी एएनटीएफ अमित गोयल, एसीपी प्रभात सिन्हा और अनिल शर्मा की देख-रेख में टीम का गठन किया था. इसमें इंस्पेक्टर देवेंदर, राकेश दुहान, एसआई विकास दीप, विशाल और हेड कॉन्स्टेबल मनीष शामिल थें. इस टीम को नशे के कारोबारियों का पता लगा कर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए गए थे.


359 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया
पुलिस अलग-अलग टीम बना कर नशे के धंधे में लिप्त सप्लायरों के बारे में जानकारियों को विकिसित करने में लगी हुई थीं. इसके लिए पुलिस ने जासूसों को तैनात कर ड्रग तस्करों के हॉटस्पॉट्स, खास तौर पर द्वारका इलाके की निगरानी शुरू की. पुलिस ने सूत्रों की तैनाती के साथ टेक्निकल सर्विलांस को भी एक्टिवेट किया. आखिरकार एक महीने लंबे चले इस ऑपरेशन का फल पुलिस को मिला. पुलिस ने द्वारका मोर इलाके से ड्रग ट्रैफिकिंग में लिप्त 3 नाइजीरियन नागरिकों चिवेटल ओकेके, हेनरी चिनेदु और जोसेफ पॉल को दबोच लिया. उनके कब्जे से 359 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया.


लक्ष्मी नगर में भी जानकारी जुटा रही थी एएनटीएफ की टीम
इसी कड़ी में एक दूसरे ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच एएनटीएफ की टीम दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ड्रग तस्करों के बारे में लक्ष्मी नगर और पटपड़गंज इलाकों में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थीं. इसमें एएनटीएफ के एसआई सुभाष चंद को गुप्त सूत्रों से एक नाइजीरियन नागरिक एबुबे और उसके सहयोगी वैभव महाजन के बारे में पता चला, जो कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए की सप्लाई में लिप्त हैं. साथ ही पुलिस को खबर मिली थी कि वो नेहरू प्लेस के पास मैन मदर डेयरी रोड पर आने वाले हैं. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एएसआई सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार, गुलशन और अन्य की टीम ने ट्रैप लगा कर उन्हें दबोच लिया.


जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 ग्राम एमडीएमए बरामद किया, जिन्हें वे अपने रिसीवर को बेचने के लिए वहां पहुंचे थे. इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एमडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुट कर पूरे सिंडिकेट के खुलासे में लग गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi House Scheme: दिल्ली सरकार की इस योजना में मिलेगा पक्का मकान, जानें कैसे करें आवदेन