Aryan Khan Granted Bail: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के घर 'मन्नत'(Mannat) में जश्न का माहौल है. ये मौका 26 दिन बाद आया है. क्रूज ड्रग्स केस(Cruise Drugs Case) में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) को गुरुवार को जमानत मिल गई. आर्यन के साथ इस मामले में आरोपी उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट(Arbaz Merchant) और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिली है. आर्यन समेत तीनों आरोपियों की जमानत के बाद उनका परिवार बेहद खुश है. अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने कहा कि वे इस पल का 34,560 मिनट से इंतजार कर रहे थे.

असलम मर्चेंट ने कहा कि हम इस पल का 34,560 मिनट से इंतजार कर रहे थे. मेरी पत्नी दिन नहीं मिनट गिन रही थी. उन्होंने आगे कहा कि न्याय जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए. अगर आपको ऐसे मामलों में इन लोगों को ठीक करना है, तो यह जेल में नहीं बल्कि पुनर्वसन केंद्र में होना चाहिए. मेरे बेटे का वजन 7 किलो कम हो गया है, जबकि आर्यन (खान) बिस्किट पर जीवित था. 

कब जेल से बाहर आएंगे आर्यन

आर्यन खान, मॉडल मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दी है. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत के फैसले के बाद कहा कि कल विस्तृत ऑर्डर की कॉपी मिलेगी. हमें उम्मीद है कि सभी आरोपी कल या शनिवार तक जेल से बाहर आ जाएंगे. आर्यन मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. 

नियम के तहत किसी को भी जमानत मिलने पर शाम 5 बजे के पहले ऑर्थर रोड जेल के बाहर लगे बॉक्स में जमानत पत्र डालना ज़रूरी होता है. अगर आर्यन की टीम, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से आज ही रिलीज ऑर्डर हासिल कर लेती है और जमानत पेटी में डाल देती है तो कल सुबह 6 बजे जमानत पेटी खोली जाएगी और उसके कुछ घंटों के बाद आर्यन की रिहाई मुमकिन है.

ये भी पढ़ें- Aryan Khan Bail: आर्यन खान को जमानत मिली लेकिन आज भी जेल में ही कटेगी रात, जानें क्यों?

Aryan Khan Bail: 26 दिन तक जेल में रहे आर्यन खान, जानें- कब और कैसे शुरू हुआ Cruise Drugs Case