Aryan Khan Case:  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से वसूली की साजिश के मामले में आरोपी सनविले डिसूजा उर्फ सैम डिसूजा आज मंगलवार (20 जून) को सीबीआई के हेडक्वार्टर पहुंचा. सीबीआई ने डिसूजा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. डिसूजा अपने वकीलों के साथ सीबीआई के सामने पेश हुआ.


सनविले डिसूजा सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर 5 है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अब तक जांच में ये बात सामने आई है कि केपी गोसावी और सनविले डिसूजा आर्यन खान से 25 करोड़ की उगाही के साजिशकर्ता थे. इन दोनों ने नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के कहने पर आर्यन खान को ड्रग्स रखने के आरोप में धमकाया था.


25 करोड़ की वसूली की साजिश


सीबीआई ने एफआईआर में ये आरोप लगाया है कि केपी गोस्वामी ने अपने एक साथी सनविले डिसूजा और अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्यन खान के परिवार से धमकी देकर 25 करोड़ रुपये की राशि वसूलने की साजिश रची थी. 


आर्यन खान को ड्रग्स केस से बचाने का दावा करते हुए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई. बाद में 18 करोड़ रुपये में डील तय हुई, जिसके लिए 50 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए गए थे. हालांकि, बाद में इस पैसे को लौटा दिया गया था.


समीर वानखेड़े के खिलाफ भी जांच


सीबीआई ने आर्यन खान ड्रग्स केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एफआईआर में केपी गोसावी और सनविले डिसूजा का नाम भी शामिल है. 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में केपी गोस्वामी, समीर वानखेड़े और सनविले डिसूजा की भूमिका की जांच सीबीआई कर रही है.


इसके पहले सीबीआई ने समीर वानखेड़े के मुंबई स्थित आवास समेत उनके पिता के आवास पर भी छापेमारी की थी. सीबीआई की टीम ने 13 घंटे से ज्यादा सर्च अभियान चलाया था.


यह भी पढ़ें


PM Modi Interview: 'लोग कहते हैं भारत तटस्थ है, लेकिन...', अमेरिकी अखबार से बोले पीएम मोदी, कहा- किसी की जगह नहीं लेना चाहते