दिल्ली: सीएम केजरीवाल के शुरुआती दिनों की पहचान रही ब्लू वैगन आर चोरी
एजेंसी | 12 Oct 2017 07:12 PM (IST)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक जिस वैगन आर कार का इस्तेमाल करते थे, वह आज दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई है. केजरीवाल की ‘आम आदमी’ की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों आप का एक कार्यकर्ता इस्तेमाल करता था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कार दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी की गई थी.’’ बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी.