नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वज़ीराबाद के संगम फ़्लाईओवर के नीचे बने एक मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया. इसके तुरंत बाद केजरीवाल पास में ही एक छोटी जनसभा को सम्बोधित किया. क़रीब बीस मिनट के सम्बोधन के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक शिलापट्ट के माध्यम से दिल्ली के अलग-अलग स्थानों के 100 नए मोहल्ला क्लीनिकों का एक साथ उद्घाटन किया.


हर एक किलोमीटर पर होगा मोहल्ला क्लिनिक


जनसभा के अपने संक्षिप्त भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इस लक्ष्य को लेकर चल रही है कि दिल्ली में किसी को भी सामान्य इलाज के लिए एक किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी न तय करनी पड़े.


कुल 1000 मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली का क्षेत्रफल डेढ़ हज़ार किलोमीटर हैं. जिसमें से पांच सौ किलोमीटर में यमुना और जंगल है. सिर्फ़ एक हज़ार किलोमीटर में आबादी है. ऐसे में दिल्ली सरकार दिल्ली में कुल एक हज़ार मोहल्ला क्लिनिक खोलेगी ताकि हर एक किलोमीटर पर एक मोहल्ला क्लिनिक मिल जाय.


दिसम्बर तक शुरू हो जाएंगे 500 मोहल्ला क्लिनिक


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एलान किया कि नवम्बर में 100 नए मोहल्ला क्लिनिक भी बन कर तैयार हो जाएंगे. और दिसम्बर महीने में किराए पर ली गई जगहों पर सौ अन्य मोहल्ला क्लिनिक भी शुरू हो जाएंगी.


मोहल्ला क्लिनिक बना रहे हैं वर्ल्ड रेकॉर्ड


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पूरी दुनिया में एक साथ सौ मोहल्ला क्लीनिकों को एकसाथ कहीं भी शुरू नहीं किया गया. ये एक रेकार्ड है. युनाइटेड नेशन के सेक्रेटरी भी दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक देखने आ चुके हैं कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक देखने की इच्छा ज़ाहिर की है.


अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक नागरिक लाभान्वित


स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में ही राजधानी के तकरीबन 200 मोहल्ला क्लीनिक में करीब 1 करोड़ 70 लाख लोग चिकित्सा लाभ ले चुके हैं। वहीं इन क्लीनिकों में करीब 16 लाख रोगी निशुल्क जांच भी करा चुके हैं।


सीसीटीवी और स्ट्रीट लाईट का ज़िक्र


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “हमनें तीन लाख कैमरे एक साथ लगवाए हैं ये भी दुनिया में एक साथ कहीं नहीं हुआ. हम एक हज़ार नई स्ट्रीट लाईट भी अब दिल्ली में लगवाने जा रहे हैं.”


पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दम दिखाती 'दबंग' बेटियां | ABP Uncut