ED Arrested Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (21 मार्च) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. ईडी के इस एक्शन के बाद देश में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. एक तरफ आप अरविंद केजरीवाल को एक विचार बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे एक खराब विचार करार दिया.
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने शुक्रवार (22 मार्च) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “इस देश में ऐसी कोई अदालत नहीं बची है जहां आम आदमी पार्टी ने अपना झूठ फैलाने के लिए संपर्क न किया हो. फिर भी उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली. आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं. मुझे कहना चाहिए कि वह एक बुरा विचार है.”
‘अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर चल रहा भ्रष्टाचार का जश्न’
उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है. अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया? आपने शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबंदी क्यों और कैसे शुरू की? उन्होंने अपने करीबियों को ठेके क्यों दिये? प्रारंभ में 5% कमीशन दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 12% कर दिया गया और यहां तक कि 7% अतिरिक्त कमीशन भी उन्हें काले धन के रूप में प्राप्त हुआ.”
‘उनका डरना लाजिमी है’
संबित पात्रा ने कहा, “इस तरह के घोटाले किए जाएगें तो कानून के अनुसार कारवाई होगी. जिसके मन में चोर होता है, उसका डराना लाजिमी है. दिल्ली की जनता शराब नहीं चाहती. दिल्ली की जनता सुशासन चाहती है. कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और आप वाले झूठ बोलते है. संजय सिंह जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल बैड आईडिया हैं. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बेल दिया था. ईडी के समन का केजरीवाल हमेशा बहाना बना रहे थे.”
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ED Arrest: कब, कैसे और कौन कर सकता है केजरीवाल से मुलाकात! क्या जेल से ही चलेगी दिल्ली सरकार?