नई दिल्ली: 14 साल का वनवास खत्म करते हुए भारतीए जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी की जीत का श्रेय मोदी सरकार की नीतियों को दिया है.
जेटली का कहना है कि गरीबों और कमजोर वर्ग के लिए किए गए काम बीजेपी की जीत मुख्य वजह हैं. जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी संसाधनों को प्रयोग गरीबों के हितों का ध्यान रखते हुए किया.
गरीबों के वोट को आधार बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस तबके के वोटों का बीजेपी की जीत में बड़ा योगदान रहा. कांग्रेस पर निशाने साधते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए बनाई गई नीतियों का विरोध करती है और संसद को काम नहीं करने देती.
जेटली का कहना है कि बीजेपी ने हमेशा देश की एकता के लिए काम किया है.