नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर वित्तर मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यह नतीजे चौंकाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए हैं. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हम 15 साल से सरकार में थे और हमने अच्छा काम किया है. मुझे नहीं लगता कि सत्ता विरोधी लहर की वजह से ये नतीजे ऐसे आए हैं.''
वित्त मंत्री ने आग कहा,'' राज्यों के चुनावी मुद्दे एकदम अलग होते हैं. हमने दिसंबर 2003 में इन सभी राज्यों में चुनाव जीते थे जबकि 2004 में हुए लोकसभा चुनाव हम हार गए. ये रिजल्ट अपने आप नहीं आते. 2019 का चुनाव केंद्र सरकार की लीडरशिप और परफॉर्मेंस के आधार पर होगा.''
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ में अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है, वहीं राजस्थान में सरकार बनाने के लिये बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचती दिख रही है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी के साथ उसका कांटे का मुकाबला चल रहा है. उधर, तेलंगाना में टीआरएस ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए सत्ता में दोबारा वापसी कर ली है. मिजोरम में एमएनएफ ने कांग्रेस से राज्य की सत्ता छीन ली है.