नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस कंटेनर डिपो से गैस रिसाव हुआ है. इस गैस रिसाव में पास के गर्ल्स स्कूल की 310 बच्चियों की तबियत खराब होने की खबर है. बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन राहत-बचाव के काम में जुटा हुआ है. बच्चियों को  चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस स्कूल का नाम रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.


आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को खाली कराया गया है


मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को खाली कराया गया है. सुबह लगभग 7.30 बजे पास के एक गर्ल्स स्कूल में बच्चों ने आंखों में जलन की शिकायत की. इसकी जानकारी पीसीआर को दी गई. जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


यह भी पढ़ें :  गैस रिसाव : आपदा प्रबंधन के नाम पर सिर्फ छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, सारे दावे हुए 'फेल'


310 बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो इस वक्त खतरे से बाहर हैं


ताजा जानकारी के मुताबिक 310 बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो इस वक्त खतरे से बाहर हैं. आपदा प्रबंधन की टीम इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर ये गैस रिसाव कैसे हुआ और इसे कैसे रोका जाय. परिजन भी स्कूल और अस्पताल के सामने जुट गए हैं. स्कूल को खाली करा लिया गया है. करीब साढ़े 3 हजार बच्चे यहां पढ़ते हैं.


यह भी पढ़ें : बम भी मिल चुके हैं तुगलकाबाद में, जानिए क्या है कंटेनर डिपो


दिल्ली पुलिस के साथ ही संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए


दिल्ली पुलिस के साथ ही संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि इससे पहले आज तक उन्होंने इस तरह की समस्या नहीं देखी थी. अभिभावकों का कहना है कि उन्हें स्कूल की ओर से फोन गया था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बच्चों की हालत बेहतर है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें : गैस रिसाव होने पर घबराएं नहीं, अपनाएं ये उपाय!


यहां देखें VIDEO: