Jammu Kashmir Latest News: सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में घुसपैठियों (Infiltrators) की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों (Terrorist) को मार गिराया. पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.


उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया. इससे पहले सेना ने अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था.


आज ही अखनूर सेक्टर में घुसपैठियों की कोशिश नाकाम


जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना के जवानों ने आतंकियों की गुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सीमापार से आए आतंकियों को सेना के जवानों ने खदेड़ दिया था. पिछले 4 दिनों में जवानों ने आतंकियों की चौथी कोशिश को नाकाम किया है. कल रात नौशेरा सेक्टर में भी आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.


जिंदा पकड़ा गया एक आतंकी


नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) की अगर बात करें तो वहां एक आतंकी (Terrorist) जिंदा पकड़ा गया था, जबकि विस्फोट (Blast) में दो आतंकियों की मौत हो गई थी. नौशेरा के झंगर सेक्टर (Jhangar Sector) में तैनात जवानों ने 21 अगस्त की सुबह एलओसी पर 2-3 आतंकियों की घुसपैठ देखी थी. उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी (Indian Post) के पास आया और बाड़ काटने की कोशिश की. जब जवानों ने उस पर फायरिंग (Firing) की तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसके पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया और पकड़ा गया. इसके साथ आए दो और आतंकी जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू के अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 8 किलो ड्रग्स बरामद, चार दिन में घुसपैठ की तीसरी कोशिश


ये भी पढ़ें: ISI से ट्रेनिंग, आर्मी पोस्ट उड़ाने की तैयारी... पाक कर्नल के इशारे पर दाखिल फिदायीन आतंकी का पूरा कबूलनामा