नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश के कई इलाकों में होटल और बाजार बंद हैं. अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में आज दिल्ली में फिर से होटल खोलने को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि कहा गया है कि जिम बंद रहेंगी. वहीं साप्ताहिक बाजार फिर से ट्रायल के आधार पर खुलेंगे.
बता दें कि आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई, जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. इसी दौरान यह फैसला लिया गया.
दरअसल दिल्ली सरकार शहर में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के पक्ष में पहले भी थी. पिछले महीने सीएम केजरीवला ने इसकी घोषणा भी की थी, लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार का फैसला पलट दिया था.
जिसके बाद केजरीवाल सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री अमित शाह को इस बारे में एक शिकायती पत्र भी लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है. जबकि यूपी और कर्नाटक, जहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं, वहां पर होटल और साप्ताहिक बाजार खुले हुए हैं.