Iphone: आईफोन मेकर्स एपल ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को भारत में कई विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा. इसमें कहा गया है कि 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स' ने आपके आईफोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश की और आपकी एपल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने कंट्रोल करने का प्रयास किया. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा.
हालांकि, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हैकिंग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है. साथ ही एपल ने यह मैसेज अनुमान के आधार पर भेजा है. इसको लेकर कंपनी अपना स्पष्टीकरण भी जारी चुकी है.
एपल ने क्या कहा?एपल ने कहा कि खतरे की सूचनाओं के लिए किसी स्पेसिफिक सरकार-प्रायोजित हमलावर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. कंपनी ने कहा कि सरकार प्रायोजित हमलावर आर्थिक और तकनीकी रूप से बहुत मजबूत होते हैं.
एपल ने अपने बयान में कहा कि हमलों का पता लगाना खतरे के खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है, जो अक्सर अपूर्ण और अधूरे होते हैं. ऐसे में एपल की खतरे संबंधी कुछ सूचनाएं गलत हो सकती हैं. एपल ने कहा वह इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकती है. वह किस कारण से हमें खतरे की सूचनाएं जारी करती है.
6 मिलियन स्मार्टफोन भारत में भेजेआईफोन भारत में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में एपल ने लगभग 6 मिलियन स्मार्टफोन भारत में भेजे. इस साल भारतीय बाजार में आईफोन की हिस्सेदारी पिछले साल 4.4 से बढ़कर 5.5 प्रतिशत हो गई है.
भारत में एपल का राजस्व 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर इस साल मार्च में भारत में एपल का राजस्व 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा है. निवेश फर्म वेसबश सिक्योरिटीज का अनुमान है कि 2025 में उनका राजस्व 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि 2022 में बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन मॉडल में से 8 iPhone थे. टॉप 3 बिकने वाले स्मार्टफोन आईफोन थे.
एक्सक्लूसिव फीचर्स के लिए मशहूर हैं आईफोनएपल के आईफोन का शुमार सबसे महंगे स्मार्टफोन में होता है. आमतौर पर उनकी कीमत एंड्रॉयड फोन के मुकाबले में ज्यादा होती है. इसकी वजह आईफोन के एक्सक्लूसिव फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी है.
सबसे महंगा आईफोन 15 प्रो मैक्सइस समय एपल का सबसे सस्ता आईफोन SE (फर्स्ट जनरेशन) है. फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 49900 रुपये हैं. वहीं, हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1 लाख 34 हजार 990 रुपये हैं. यह एपल का सबसे महंगा आईफोन है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपकैमरा फीचर्स की बात करें तो आईफोन 15 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12, 12 मेगापिक्सल के अन्य लेंस दिए गए हैं. वहीं, सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- एपल अलर्ट या पेगासस ही नहीं...पहले भी राजनीतिक भूचाल ला चुके हैं हैकिंग और फोन टैपिंग के मुद्दे