Mohammdapur Become Madhavpuram: देशभर में कई जगहों के नाम समय-समय पर बदले जाते रहे हैं. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुनिरका स्थित एक गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दी गई है. इस बात की जानकारी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने दी.


उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसा जाता रहा है कि मुगल काल  दौरान दिल्ली के कई गांवों का नाम जबरन बदला गया. जिनमें एक मुनिरका के वॉर्ड नंबर-66 का मोहम्मदपुर गांव भी है. यह दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र आता है.






इसमें आगे कहा गया कि लोगों की यह लंबे समय से मांग रही है कि मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम किया जाए. उनकी इस मांग और भावनाओं का ध्यान रखते हुए और निगम पार्षद भगत सिंह टोकस के अनुरोध पर कि वॉर्ड नंबर-66 मुनिरका के मोहम्मदपुर गांव को लोगों के हितों में बदलकर माधावपुरम, इस इस प्रस्ताव को अग्रिम स्वीकृति दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus India: सरकार ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी, सितंबर और अक्टूबर का महीना महत्वपूर्ण


Exclusive: पत्रकार जियार खान ने सुनाई आपबीती, तालिबान ने की थी पिटाई