नई दिल्ली / तिरुवनंतपुरम: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी), एयर इंडिया और एयर इंडिया के अधिकारी शनिवार को नई दिल्ली से कोझिकोड पहुंच गए हैं. सभी अधिकारी कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे.


इसके अलावा मुंबई से भी एक विमान अधिकारियों को लेकर कोझिकोड पहुंचा है, ये अधिकारी अलग-अलग एजेंसियों के साथ समन्वय और संपर्क स्थापित करेंगे. साथ ही दुर्घटना में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों की मदद करेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी स्पेशल टीम को 'एंजल ऑफ एयर इंडिया' नाम दिया है.


दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का एक विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया. इस हादसे में पायलट डीवी साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुई.


चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित
केरल में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान के चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित हैं. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बुलेटिन में कहा, चालक दल के चार सदस्यों के सुरक्षित होने की पुष्टि की जाती है. चालक दल के सदस्यों को कुछ चोटें आयी हैं और उनका कोझिकोड अस्पताल में इलाज चल रहा है.


कोझिकोड तक तीन राहत उड़ानों का प्रबंध किया गया
एयर इंडिया ने दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिजन की सहायता के लिए केरल के कोझिकोड तक तीन राहत उड़ानों का प्रबंध किया गया है. विमानन कंपनी सभी यात्रियों और उनके परिजन को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए मुंबई से एक और दिल्ली से दो विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है.


कंपनी ने कहा, ‘‘एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो), डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) और उड़ान सुरक्षा विभाग के अधिकारी हादसे की जांच के लिए पहुंच चुके हैं.’’


ये भी पढ़ें-
केरल में बारिश का प्रकोप जारी, बाढ़ की आफत से राज्य में हाहाकार
केरल विमान हादसा: 18 की मौत, 170 बचाए गए, चश्मदीदों ने बताया कितना खतरनाक था मंजर