अमरावती: आंध्र प्रदेश में अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लिया गया. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण स्कूलों को खोलने में देरी हुई है.


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, सरकार नयी शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर एक विस्तृत दिशानिर्देश सरकार 16 अगस्त को ही पेश करेगी. नाडू-नेडू कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत नवीनीकृत किए गए सरकारी स्कूलों का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे और दूसरे चरण के काम की शुरूआत 16 अगस्त को की जाएगी.


बयान में कहा गया है कि नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत पीपी-1 से ले कर कक्षा 12 तक के स्कूलों को छह श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा. जगन मोहन ने कहा,‘‘(एनईपी)-2020 के लाभ के संबंध में व्यापक जागरुकता फैलाई जाए, खास तौर पर अभिभावकों के बीच. किसी तरह के शक या आशंकाओं का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.’’


आंध्र प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे कम मौत
आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,843 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,48,592 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,209 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. 


राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हुई जोकि पिछले तीन महीने के दौरान एक दिन में इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,199 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,11,812 हो गयी.