अंतरिक्ष यात्रा पर गए अरबपति रिचर्ड ब्रैंसन वापस धरती पर लौट आए हैं, पूरा सफर करीब 56 मिनट का रहा. रिचर्ड ब्रैनसन अपने साथ 5 सदस्यों को लेकर अंतरिक्ष में गए थे जिनमें भारत की बेटी सिरिशा बंडला भी शामिल थीं. 


अमेरिका में सुबह 10.30 बजे यानी भारत के रात 8 बजे के करीब वर्जिन गैलेक्टिक धरती से स्पेस के लिए उड़ा. इसके बाद करीब 4 मिनट तक अंतरिक्ष की सैर करने के बाद वापस धरती पर लौट आया.


इस मिशन में कंपनी के फाउंडर रिचर्ड ब्रैंसन के साथ 5 और यात्री शामिल थे. जिनमें भारत की बेटी सिरिशा बंडला भी शामिल थी. धरती पर लौटने के बाद रिचर्ड ने सिरिशा को कंधे पर उठा कर अंतरिक्ष यात्रा का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया.


सिरिशा बंडला का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुआ. उनका पालन पोषण टेक्सास के ह्यूस्टम में हुआ है. वह अंतरिक्ष में जाने वालीं भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गई हैं. इससे पहले कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में पहुंची थीं.


हालांकि अंतरिक्ष में पहले जाने की दौड़ में रिचर्ड ब्रैनसन, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से 9 दिनों के अंतर से आगे निकल गए हैं.


इस रेस पर सवाल उठने के बाद रिचर्ड कहते हैं, ''मैंने कई बार कहा है ये कोई रेस नहीं है, लेकिन मैं कहना चाहुंगा की सबकुछ ठीक रहा. मैं जेफ बेजोस और उनकी टीम जो अंतरिक्ष में जाने वाली है उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं.'' अंतरिक्ष से वापस लौटे रिचर्ड ब्रैन्सन और टीम को पूरी दुनिया से बधाईयां मिल रही हैं.